आदरणीय़ ग्रामवासियों, मंढा भोपावास, जोरपुरा, तिबारियां, सुन्दरियावास, कूड़िओं का बास,
चुनाव से पहले अगर मंढा से जोरपुरा सड़क का ये निर्माण नही हुआ तो मै अगले चुनाव मे राईट टू रिजेक्ट के बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को बहिस्कार (नाटो ) , "इनमे से कोई नही"के अधीकार का उपयोग कर अपना विरोध करूँगा. जो कोई इस सड़क की लड़ाई मे साथ देना चाहे वो अपना नम्बर और नाम मुझे भेजो. हामारे लिये रोड़ नही तो हमारा कोई प्रत्याशि नही.
चुनाव से पहले अगर मंढा से जोरपुरा सड़क का ये निर्माण नही हुआ तो मै अगले चुनाव मे राईट टू रिजेक्ट के बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को बहिस्कार (नाटो ) , "इनमे से कोई नही"के अधीकार का उपयोग कर अपना विरोध करूँगा. जो कोई इस सड़क की लड़ाई मे साथ देना चाहे वो अपना नम्बर और नाम मुझे भेजो. हामारे लिये रोड़ नही तो हमारा कोई प्रत्याशि नही.
आज हमारे क्षेत्र मे ये सारी सड़के चाहिये ज़िससे लगभग 25 हजार लोग प्रभावित है.
1. मन्ढा से जोरपुरा (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
2. सुन्दरिय़ावास से जाखड़ो का मोड (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
3. तीबारिया से खोकरो , सेपटो की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
4. सुन्दरिय़ावास से तन की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
5. पचार से तन की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
सभी नागरिक जनो और विशेश तौर से नौजवांनो से मै सहयोग की आशा करता हुं ज़िससे हमारा क्षेत्र आज तक इन सड़को से वंचित रहा है उसके ज़िम्मेदार हम खुद भी हैं. क्यों की हम कभी आगे आके बोले नही और चुपचाप तमाशा देखते रहे.
नोट - मुझे कोई चुनाव नही लड़ना है, हमे तो अपने क्षेत्र की सड़को की ज़रूरत है.
1. मन्ढा से जोरपुरा (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
2. सुन्दरिय़ावास से जाखड़ो का मोड (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
3. तीबारिया से खोकरो , सेपटो की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
4. सुन्दरिय़ावास से तन की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
5. पचार से तन की ढाणी (तहसील झोटवाड़ा जिला जयपुर राजस्थान)
सभी नागरिक जनो और विशेश तौर से नौजवांनो से मै सहयोग की आशा करता हुं ज़िससे हमारा क्षेत्र आज तक इन सड़को से वंचित रहा है उसके ज़िम्मेदार हम खुद भी हैं. क्यों की हम कभी आगे आके बोले नही और चुपचाप तमाशा देखते रहे.
नोट - मुझे कोई चुनाव नही लड़ना है, हमे तो अपने क्षेत्र की सड़को की ज़रूरत है.
धन्यवाद
रणधीर सिंह खोकर
9875004617
नाड़ी वाली ढाणी सुुन्दारियवास
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
रणधीर सिंह खोकर
9875004617
नाड़ी वाली ढाणी सुुन्दारियवास
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें