जयपुर के इस गांव मे कोई भी बीमार समय पर अस्पताल नही पहुंच पाता और अकाल म्रत्यू का शिकार हो जाता है. कारण 2013 से स्वीक्रत सड़क के का निर्माण ना हों पाना. बीस दिन पहले खेत मे मेरे 18 साल के भतीजे कैलाश को बिजली का करंट लगा और अस्पताल पहुचने मे पोने दो घंटे लगे और उसकी अकाल म्रत्यू हो गई.
आजादी के 70 वर्षो बाद भी मेरे गाँव मे सड़क नहीँ 100 सालोँ का पुराना रास्ता,राजधानी जयपुर की नाक के नीचे झोटवाड़ा पँ..का लगभग 10 गाँवो की 25000 जनसंख्या को जोड़ने वाला और जयपुर से मात्र 25 km की दूरी पर रोड़ का अभाव पिछड़ेपन की सारी हदे पार कर रहा है मण्डाभोपावास से जोरपुरा तक इस कच्चे ग्रेवल रास्ते का हाल ये है कि कोई अचानक बीमार होने या pregnant woman के डिलेवरी पिरीयड़ मेँ हाँस्पीटल तक पहुचना किसी एवरेस्ट फतह से कम नहीँ.है ।ज्यादातर मरीज रास्ते मेँ दम तोड़ देते है,दर्द से कराहते हुऐ औरतेँ इस उबड़ खाबड़ रास्ते मेँ चलती गाड़ी मेँ डिलीवरी हो जाती है और जान पर बन आती है दर्दनाक दृश्य है मेरी सड़क का। बरसात मेँ तो ओर विकराल रूप ले लेती है मेरी ये सड़क ।। 4_5 फीट के ये गड्डे पानी से लबालब और पता ही नहीँ चलता कहाँ गड्डा कहाँ समतल वो गिरा वो पड़ा वो मरा की स्थिती रहती है मेरी सड़क की ,जयपुर पहुँचने मेँ जहाँ 45 मिनीट लगे वहाँ 2 घण्टे लग जाते है कुछ ज्यादा बरसात हुई तो निकलना भी मुस्किल ।। मेरी सड़क का ये थोड़ा सा हाल आप लोगोँ के जहन मेँ ला रहा हूँ सड़क बनाने की माँग नहीँ कर रहा हूँ मेरी सड़क (कँकरीट ग्रेवल गड्डा रास्ता) की वजह से मेरे क्षेत्र के कई बेगुनाहोँ की जान जा चुकी है जिसके जिम्मेदार कौन है। सड़क मत बनाऔ पर एक बार मेरी इस अद्भुद सड़क के दृशण तो करलो ऐसी सड़क नहीँ मिलेगी ।।माननीय प्रधानजी,विधायक कम मंत्री महोदय,ग्रामीण विकास मंत्रीजी,मुख्यमंत्री महोदया,माननीय प्रधानमंत्री जी आप सब को एक बार "मेरी सड़क" गाँव मण्डाभोपावास से शुन्दारियवास को देखने के लिऐ हृदय से आमंत्रित करता हूँ कि आऔ देखेँ मेरे विकासशील भारत की तश्वीर ऐसी सड़को मेँ बसती है। जय हिन्द जय राजस्थान ।।

Rendheer Khokher 
NADI WALI DHANI ,
SUNDARIYWAWAS VILLAGE , JHOTWARA JAIPUR
9875004617

टिप्पणियाँ

Yes its true

सरकारी स्कूलो की दुर्दशा और निजी स्कूलो की मनमानी।